This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच अवश्य लगवाए - जिला कलेक्टर

  कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के प्रथम दिन जिला कलेक्टर ने जांची व्यवस्थाए जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड -19 जैसी ग...

 


  • कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के प्रथम दिन जिला कलेक्टर ने जांची व्यवस्थाए
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड -19 जैसी गम्भीर बीमारी के बचाव के लिए कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच अवश्य लगवाये। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में कम्युनिटी स्तर पर यह वैक्सीन लगवाया जाना प्रारम्भ हो चुका है। हमें यह वैक्सीन लगवाकर स्वयं व अपने परिजनो को सुरक्षित रखना चाहिए।
जिला कलेक्टर सोमवार दोपहर जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के प्रथम दिन पर वसुन्धरा अस्पताल पहुचे और वहा उन्होने कोविड का टीका लगवा रहे लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव जाने साथ ही जिला कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और वैक्सीन लगा रहे नर्सिगकर्मियों से बातचीत की।
  • इनसे किया संवाद व जानी कुशलक्षेम-
जिला कलेक्टर ने वसुन्धरा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन रूम, वेटिंग रूम, कोविड वैक्सीनेशन रूम व आब्जर्वेशन रूम का निरीक्षण किया तथा वहॉ की वैक्सीनेशन कि प्रक्रिया को देखा। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन लगवा रहे 71 वर्षीय नरेन्द्र सिंह सिसोदिया से बातचीत कर कोविड वैक्सीनेशन के लिए उन्हे बधाई दी व उनके अनुभव जाने इस पर नरेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार व जोधपुर जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।
जिला कलेक्टर ने वेटिंग रूम में बैठे उम्मेदमल, शीला लोढा व मीना से बातचीत की व उन्होने पूछा कि आपको या आपके परिजनो को पहले कोविड हो चुका है इस पर उम्मेदमल ने बताया कि मुझे पहले कोविड हो चुका है और मेरा ईलाज राजकीय अस्पताल में बहुत अच्छी तरीके से किया गया। मैं राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूॅ। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन लगवाने के लिए सभी को आग्रह करता हुॅ। 
  • जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों से की अपील-
जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो 60 वर्ष से उपर या 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के ऐसे रोगी जो गम्भीर बीमारीयो से ग्रसित है वो सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन के लिए आगे आये और टीकाकरण करवा कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की कोविड को हराने में मदद करे। उन्होने कहा कि कोविड गम्भीर बीमारी है सुरक्षा ही इसका उपाय है इसलिए हम सब को सतर्क व जागरूक रहकर इसे हराना है।
निरीक्षण दौरे के दौरान सीएमएचओ डॉ बलवन्त मण्डा, आरसीएमएचओ डॉ कौशल दवे व सम्बन्धित अधिकारी साथ रहे।