This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

संभागीय आयुक्त ने सरदार पटेल राजकीय कॅालोनी में निर्माणाधीन सरकारी आवासों का अवलोकन किया-

निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश- ट्रॅाजिस्ट हॅास्टल निर्माण का प्लान बनाये- जोधपुर। संभागीय आयुक्त डा0 राजेश शर्मा न...



  • निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश-
  • ट्रॅाजिस्ट हॅास्टल निर्माण का प्लान बनाये-

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डा0 राजेश शर्मा ने बुधवार को पॅालोटेक्निक कॅालेज परिसर में निर्माणाधीन 36 राजकीय आवासों के कार्यो का अवलोकन किया।
  • निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करावें-
संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता शहर राजकुमार माथुर व सहायक अभियंता संतोष चौधरी व प्रेरणा माहेश्वरी को निर्माणाधीन राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर इन आवासों के पूर्ण होने पर आवश्यकतानुसार अधिकारियां व कर्मचारियों को आवंटित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जायेगी। उन्होंने इन आवासों में गुणवता पर पूर्ण ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
यह हो रहे आवास निर्माण
इन आवासों में टाइप एफ के 8 आवास निर्माणाधीन है, इन पर 550 लाख की राशि 
टाइप दो के 12 आवासों पर 477 लाख व टाइप तीन के 18 आवस जिन पर 525 लाख रूपये व्यय होंगे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों के  लिए आवासों की कमी को देखते हुए यह आवास बनवाये जा रहे है।  । संभागीय आयुक्त ने सभी निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन किया व उनमें दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।पौधारोण के दिए निर्देश संभागीय आयुक्त ने इस परिसर में पौधारोपण कराने के भी निर्देश दिए।
  • ट्रांजिस्ट हॅास्टल निर्माण का प्लान बनाये-
संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता राजकुमार माथुर को रेजीडेंसी रोड पर पुराने राजकीय आवासों के स्थान पर ट्रांजिस्ट हॅास्टल के निर्माण का प्लान बनाने के निर्देश दिए।
राजकीय आवासों के लिए भूमि चिन्हित करावें
संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अतिरिक्त राजकीय आवासों के निर्माण हो सके इसके लिए भूमि चिन्हित करावे व आवास निर्माण का प्रस्ताव तैयार करावें ताकि और आवासों का निर्माण पर पर हो सकें। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय आवास आवंटन प्रकोष्ठ के प्रभारी रमेश कुमार भी साथ थे।