This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ड़ॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष, सुरेश चन्द्र भूतड़ा सचिव व पुखराज फोफलिया वित्तसचिव, पुन: निर्विरोध चुने गये

जोधपुर !   भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा वार्षिक सभा 2020-21 और वार्षिक चुनाव 2021-22, जिला प्रभारी महानगर जोधपुर ल...

जोधपुर !   भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा वार्षिक सभा 2020-21 और वार्षिक चुनाव 2021-22, जिला प्रभारी महानगर जोधपुर लोकेश कुमार मित्तल और प्रो वी डी दवे द्वारा संपन्न कराये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया। सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा वित्त सचिव पुखराज फोफलिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर ने परिषद द्वारा सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया व स्व श्री दौलत मल जी भंडारी और महावीर प्रसाद भूतड़ा द्वारा परिषद को भेंट की गई ब्लड एवं युरिन टेस्टिंग मशीनों द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता और उसके मह्त्व को बताया। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री भवानीशंकर गौड़ ने वर्षभर परिषद द्वारा किये गए कार्यों को सराहा और नई कार्यकारिणी में ड़ॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष, सुरेश चन्द्र भूतड़ा सचिव और पुखराज फोफलिया को वित्तसचिव को एक वर्ष 2021-22 में पुन:, निर्विरोध चुने जाने पर  शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान परिषद् के वरिष्ठतम सदस्यों प्रो ड़ॉ डी एल माथुर, डॉ के एस राजपुरोहीत, प्रो ड़ॉ एम पी भूतड़ा, बद्री नारायण भूतड़ा, ड़ॉ ऐ सी एच माथुर, डॉ आर एम सिंघवी, राम सरण डुग्गड़, पुखराज माथुर,  ड़ॉ सुरेश धनकानी, देव किशन डागा, प्रो आर एल माथुर और जुगल किशोर व्यास का सपत्नीक  सम्मान साफा पहनाकर, शाल औढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीमदभागवत गीता देकर किया गया। इस दौरान प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने परिषद के नये सदस्यों को शपथ दिलायी और भारत विकास परिषद् के बारें में बताया। साथ ही नन्दलाल भाटी और स्वाति जैसलमेरिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय वित्तसचिव रामा किशन भूतड़ा, नारायण रूप राय, सुरेन्द्र मेहता, सुर्य प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, शशि कुमार बिड़ला, सीता राम राठी, किशन दास बिड़ला, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, चान्द रतन मुथा, अजय माथुर, हरीश चन्द्र माथुर,  अर्चना बिड़ला, शशि गोयल, रन्जीता माथुर, मधु भूतड़ा, सुधा फोफलिया, मधु बिडला और परिषद के सद्स्य उपस्थित थे।                                  डॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा।