राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा आत्म निर्भर महिला सम्मान समारोह 7 मार्च को रोजगार के लिए करेंगे सिलाई मशीन वितरित जोध...
- राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा आत्म निर्भर महिला सम्मान समारोह 7 मार्च को
- रोजगार के लिए करेंगे सिलाई मशीन वितरित
जोधपुर। हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की तरफ से सम्मान समारोह ओर रोजगार के लिए सिलाई मशीनें वितरित की जायेगी ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि अपनी एक अलग पहचान समाज मे बना चुकी ऐसी 21 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। ओर अभी तक ट्रस्ट की तरफ से पूनम पोहानी ने 150 से ज्यादा लोगो को रोजगार दिलवाया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से भी घर बैठे महिलाये अपना गुजारा चला सके इसलिए उन्हें सिलाई मशीन दी जाएगी। और ट्रस्ट की तरफ से काम भी दिया जाएगा। अभी पाली में 10 बेटिया मिलकर हैंडीक्राफ्ट का काम संभाल रही है और अब वहा सिलाई सिखाने का कार्य भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा। ट्रस्ट ने दो सालों में ही अपने सेवा कार्य से अपनी एक अलग पहचान बनाकर मिसाल हासिल की है। पूनम पोहानी की टीम 24 घंटे सेवा कार्य मे तैयार रहती है। किसी को रक्त की भी जरूरत हो तो वो सभी का सहयोग करती है। अगर रक्त उपलब्ध नही होता है तो अपने बेटे लकी को रात के 2 बजे भेजकर भी रक्तदान करवाती है