जोधपुर के चहुंमुखी विकास के लिए आई आई टी व प्रशासन की संयुक्त बैठक जोधपुर। जोधपुर के चहुंमुखी विकास के तहत आई आई टी जोधपुर व जिला प्रशासन क...
- जोधपुर के चहुंमुखी विकास के लिए आई आई टी व प्रशासन की संयुक्त बैठक
जोधपुर। जोधपुर के चहुंमुखी विकास के तहत आई आई टी जोधपुर व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक शनिवार को सायं 4 बजे करवड़ स्थित आई आई टी कैम्पस में आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त डा0 राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, आई आई टी के निदेशक प्रो0 शान्तनु चौधुरी, जेडीए आयुक्त कमर जमाल चौधरी ने तकनीक को विकास कार्यो से जोड़ते हुए चिकित्सा, उद्योग, वायु पर्यावरण की गुणवता सहित जिले के सर्वांगीण विकास पर विचार विमर्श किया गया।
संभागीय आयुक्त डा0 राजेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन को विकास कार्यो का गुणवतापूर्ण व शीघ्र लाभ मिले। राज्य सरकार के लिए चिकित्सा, शिक्षा, युवा, उद्योग, वन एवं पर्यावरण सहित समस्त विषय अत्यधिक महत्व के रहते है। हमारा प्रयास है कि विकास कार्यो को धरातल पर साकार कर आमजन को लाभान्वित करें।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिए प्रशासन के साथ-साथ समय समय पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्यमियों का सहयोग लेकर विकास को गति दिए जाने के प्रयास किए जा रहे है। उसी के तहत जिले से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आई आई टी के साथ जुड़कर तकनीक के साथ विभिन्न विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण किए जाने के प्रयास किया जा रहा है।
- मेडिकल टेक्नोलोजी पार्क होगा विकसित
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा जांच उपकरणों के लिए रिचर्स से लेकर प्रोडेक्शन तक के चिकित्सा जांच उपकरणों के लिए मेडिकल टेक्नोलोजी पार्क विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहाकि जोधपुर में ही चिकित्सकीय उपकरणों को सर्टिफिकेशन भी हो सके। ऐसे प्रयास किए जा रहे है। इसी के साथ मेडिकल टेक्नोलोजी पार्क के तहत मेडिकल डाइग्नोस्टिस डिवाइस के लिए रिचर्स से इनोवेशन तक का कार्य आई आई टी परिसर के मेडिकल टेक्नोलोजी पाक में किया जायेगा। उपकरणों के प्रोडेक्शन तक का कार्य रीको द्वारा स्थापित किए जाने वाले मेडिकल टेक्नोलोजी पार्क में होगा। इस कार्य में एम्स का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रो0 सुरजीत घोष ने मेडिकल टेक्नोलॅाजी पार्क पर पावर प्रजेन्टेंशन से प्रस्तुति दी।
- जल व वायु संरक्षण के प्रभावी उपायों पर हुई चर्चा
बैठक में जोधपुर में बढ़ते भूजल स्तर, जल व वायु की गुणवता को बढाने संबंधी विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त शासन सचिव नरेशपाल गंगवार के निर्देशानुसार आई आई टी जोधपुर के साथ भी मिलकर वायु प्रदूषण रोकने व वायु की गुणवता बढाने के विषय पर कार्य किया जायेगा। प्रोफेसर पी के तिंवारी ने इस विषय पर पावर पॅाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
- शहर को मिलेगा क्राफ्ट म्यूजियम
बैठक में रोजगार को बढावा देने व हस्तशिल्प के प्रोत्साहन को ध्यान में रखते हुए जिले में क्राफ्ट म्यूजियम बनाये जाने की बात रखी गई। जिला कलेक्टर ने एन आई एफ टी की निदेशक विजया देशमुख को सुझाव दिया कि क्राफ्ट प्रदर्शनियां ऐसी जगह लगाये जहां अधिकाधिक आमजन लाभान्वित हो सकें। जिसमें क्राफ्ट मार्केटिंग के साथ क्राफ्ट संग्रहण भी होगा। डा0 काम्या शर्मा ने क्राफ्ट म्यूजियम पर पॅावर पाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया।
क्राईम मैनेजमेंट डेशबोर्ड विकसित किया जायेगा
बैठक में क्राईम मैनेजमेंट डेश बोर्ड विकसित करने के लिए आई आई टी जोधपुर व पुलिस प्रशासन समन्वय के साथ आर्टिफिशियल इंटलीजेंस विकसित कर जिले के क्राईम रेट में कमी लाने पर चर्चा की गई। साथ ही ट्राफिक मैनेजमेंट सहित अन्य मुद्दो पर प्रशासन, पुलिस व आई आई टी के संयुक्त प्रयासों द्वारा जिले में बेहतर प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के प्रारंभ में आई आई टी के निदेशक प्रो0 शान्तनु चोधुरी ने स्वागत उद्बोधन के साथ कलस्टर के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में कलस्टर के क्रो प्रिसिंपल इन्वेस्टीगेटर एस आर .वडेरा, इसरो के रीजनल रिमोट सेंसिंग सेन्टर के जी एम डा0 एस एस राव, एनआईएफटी की निदेशक विजया देशमुख, नगर निगम आयुक्त डा0 अमित यादव व रोहिताश्वर तौमर, उद्योग विभाग की पूजा सुराणा, आयुर्वेद, काजरी के अधिकारियों के साथ उद्यमी एन के जैन, सत्येन्द्र जौहरी, नरेश बोथरा, राहुल सिंघवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व उद्यमियों ने भाग लिया।