जोधपुर! परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण व सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए जिले में आशाओं द्वारा नवविवाहित जोड़ों को ‘न...
जोधपुर! परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण व सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए जिले में आशाओं द्वारा नवविवाहित जोड़ों को ‘नई पहल किट’ देकर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। वरिष्ठ चिकित्ला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन खन्डेलवाल ने बताया कि मिशन परिवार विकास में शामिल बाङमेर को प्रोमोशनल योजना के तहत दो बच्चों तक परिवार सीमितरखने के लिए ‘नई पहल किट’ वितरण की योजना है।इस योजना के तहत आशाओं द्वारा नवविवाहित दंपतियों को परिवार नियोजन के तरीको एवं संबंधित जानकारी सहित नई पहल किट वितरित की जाएगी और पहली और दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अंतर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी जाएगी। आशा सुपरवाईजर भगवान चंद ने बताया कि प्रत्येक आशा को वितरण के लिए दो किट दी गयी आशाएं किट विवाह के 7 दिवस पूर्व एवं विवाह दिनांक से 7 दिवस बाद तक नवविवाहित दंपतियों को देंगी।किट में यह मिलेगी परिवार नियोजन में नवविवाहितों की सुविधा के लिए दी जाने वाली नई पहल किट में एक जूट का बैग के साथ विवाह पंजीकरण फार्म, पंपलेट या लीफ्लेट, स्वच्छता बैग अंतर्गत तौलिया, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो रूमाल व एक छोटा शीशा शामिल होगा। इसी के साथ कंडोम के पैकेट 2, गर्भ निरोधक गोलियां माला -एन पैकेट 2, आपात कालीन गर्भ निरोधक गोलियां 3, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गाेलियां पैकेट 1 एवं 2 प्रेग्नेंसी जांच किट दी जाएगी।