This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध ललित रुपाणी

श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश-ललित रुपाणी सीएसआई जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंदीय संचार ब्यूरो, द्वारा नगर-निगम (दक्षिण) जोध...

श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश-ललित रुपाणी सीएसआई

जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंदीय संचार ब्यूरो, द्वारा नगर-निगम (दक्षिण) जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को जूना खेड़ा मंदिर चौपासनी रोड जोधपुर पर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता की थीम पर नगर-निगम (दक्षिण) एवंम् केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर,  पुलिस विभाग के कर्मचारीयों एवंम् अधिकारियों और आमजन के सहयोग से जूना खेड़ा मंदिर पर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर नगर-निगम (दक्षिण) के मुख्य निरीक्षक ललित रुपाणी, अनिल चांगरा गैंग प्रभारी, धीरज सुपरवाइजर, 28 वार्ड के प्रभारी सुनील आदिवाल, 24 वार्ड के प्रभारी राजेंद्र धारू, पुलिस विभाग के अधिकारी रामकरण डूडी, जेठाराम, जमालुद्दीन, हेड कांस्टेबल, जितेंद्र बिश्नोई रघुनाथसिंह, मोहनलाल मेघवाल, कुंदराज, महिपाल, अशोक पुलिस सिपाही के कर्मचारीगण, केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के के. आर. सोनी के साथ आमजन एवं प्रबुध नागरिकगण उपस्थित रहे।

                     इसी अवसर पर नगर-निगम (दक्षिण) के ललित रुपाणी मुख्य निरीक्षक  ने इस वर्ष की ’’स्वच्छता ही सेवा’’ स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता की थीम  पर कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है इसलिए भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपनी आदत में स्वच्छता को डालने का प्रयास करें।आमजन के स्वभाव में परिवर्तन को बढ़ावा देने और श्रमदान के माध्यम से हमसब को मिलकर जन भागीदारी से ही एक सुन्दर, स्वच्छ, एवंम् स्वस्थ भारत बनाने की अपील की।

                    इसी अवसर पर केद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के के0 आर0 सोनी ने बताया  कि हम अपना घर स्वच्छ रखने पर पूरा ध्यान देते हैं लेकिन गली, मौहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर हमारा नजरिया बदल जाता है। इसके कारण ही बीमारियां अधिक होती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है और संकल्प के साथ प्रत्येक नागरिक को यह पूरा करना होगा। इसी के साथ स्वच्छता की शपथ भी ली गयी।