This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सन्त रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई , युवाओ ने उत्साह से किया रक्तदान

जोधपुर। सन्त रविदास जन्मोत्सव  समिति जोधपुर एव रैगर जटिया समाज सेवा संस्थान के  तत्वावधान मे महान समाज सुधारक क्रांतिकारी विचारक रेगर (जटिय...

जोधपुर। सन्त रविदास जन्मोत्सव  समिति जोधपुर एव रैगर जटिया समाज सेवा संस्थान के  तत्वावधान मे महान समाज सुधारक क्रांतिकारी विचारक रेगर (जटिया) समाज के आराध्य  सन्त रविदास जी महाराज के 644वी जयंती के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर विचार गोष्टि एव सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय चिकित्सालय भदवासिया में सुबह 10 बजे से भव्य सन्त रविदास जन्मोत्सव 2021का आरम्भ सन्त रविदास जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ ।आयोजककर्ता एव सन्त रविदास जन्मोत्सव समिति जोधपुर के अध्य्क्ष विक्रम जटिया ने 37 वी बार रक्तदान किया साथ ही विशाल रक्तदान शिविर में वीडीओ हिम्मतराज चौहान, आरईएस महेन्द्र बंशीवाल,उपाद्यक्ष रैगर महासभा श्रवण सुखाडिया ,जगदीश सुखाडिया ,कमल पलिया, बलराम कुलदीप,किशोर कुलदीप,सुरेश कुमार,सुभाष चौहान, शायरचन्द चोमिया,जगदीश ,अशोक बंशीवाल, श्रवण सुखाडिया,अजय चौहान, विजय चौहान, जुगल नवल ,शांतिलाल नवल,रामभरोसे जावा,वसीम सोलंकी,राहुल कुमार रेगर,रमेश नवल,लिखमीचन्द बालोटिया, नरपत कंडारा,अनिल तेजी,प्रवीण बंशीवाल,बबलू जटिया,दीपक चौहान,तेजस मनोत ,पिन्टू जाटोलिया, गजेंद्र जाटोलिया,गणेश कुलदीप, श्रवण चौहान,सहित युवाजन ने सन्त रविदास जयंती उत्साह से रक्तदान किया। अधिकारी कर्मचारीओ ने भी रक्तदान शिविर में जोश के साथ बढ़ चढ़कर रक्तदान किया ।

जटिया ने बताया सन्त रविदास जन्मोत्सव 2021भव्य कार्यक्रम  में हंसराज भट्ट, लेखराज गहलोत, हीराराम राठोड़,हेमराज जाटोलिया हरजीराम सुखाडिया,हिम्मतराज चौहान का विशेष सहयोग के साथ युवाओ का रक्तदान शिविर में उत्साहवर्धन किया।सन्त रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्य्क्ष विक्रम जटिया ने कहा कि सन्त रैदास के विचार उच्च कोटि एव मनुवादी व्यवस्था के मुकर विरोधी थे । इनका जीवन हमारे लिये प्रेरणादायक है हमे सन्त रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर मानवहित मे पुनीत कार्य रक्तदान नेत्रदान में सदैव अग्रणी रहना चाइए । साथ ही कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है ,युवाओ को व्यसन न करके रक्तदान महादान की क्रांति में हिस्सा लेना चाइए एव आधुनिक युग मे सन्त रविदास को आत्मसात करने की जरूरत है ।रक्तवीरो को प्रषस्ति पत्र स्म्रति चिन्ह मास्क देकर संमानित किया