This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गुडलक फाउंडेशन एवं एवीएस ग्रुप का "मिशन स्वस्थ राजस्थान" का शुभारंभ

सीकर! एवीएस ग्रुप के फाउंडर एवं मुख्य चेयरमैन  अशोक मसिहे  से हुई बातचीत में बताया है कि आज गुडलक फाउंडेशन के बैनर तले एवीएस ग्रुप के ऑफिस म...

सीकर! एवीएस ग्रुप के फाउंडर एवं मुख्य चेयरमैन  अशोक मसिहे  से हुई बातचीत में बताया है कि आज गुडलक फाउंडेशन के बैनर तले एवीएस ग्रुप के ऑफिस में, समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया प्रेस परिषद के राष्ट्रीय महासचिव  गिरधारी वैष्णव लीलियाँ तथा स्थानीय पार्षद संदीप खीचड़ को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा इनके कर कमलों द्वारा गुडलक फाउंडेशन के  कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार  एवीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन सीफा मसिहे, मैनेजिंग डायरेक्टर वंशिका शेखावत तथा एएम प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर शाबिर भाटी की उपस्थिति में आयुर्वेदिक किट की लॉन्चिंग की गई ! 

मसिहे ने और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि गुडलक फाउंडेशन  सामाजिक सेवाएं,जन कल्याणकारी योजनाएं  के साथ-साथ  स्वास्थ्य  के मिशन पर भी काम कर रहा हूं इस मिशन के तहत  इस संगठन से जुड़े हुए हैं  सभी सामाजिक कार्यकर्ता  डोर टू डोर जाकर  उनकी  स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर एवीएस ग्रुप के माध्यम से  मुहैया करवाएंगे, गुडलक फाउंडेशन के स्वास्थ्य कर्मी  उन सभी  लोगों को  फोन करके  उनकी बीमारी  की जानकारी प्राप्त करेंगे तुरंत उसके बाद उनको  बिल्कुल मुफ्त में  आयुर्वेदिक एवं हर्ब द्वारा  इलाज किया जाएगा हमारा मिशन  आने वाले 12 महीनों में  राजस्थान के करीब  3 करोड 75लाख लोगों तक दवाई पहुंचाने का प्रयास रहेगा ताकि संपूर्ण राजस्थान स्वस्थ हो, यही हमारा मिशन है!