एसएचओ लीलाराम मेघवाल का रातानाङा हरिजन बस्ती मोहल्ला विकास समिति ने किया स्वागत जोधपुर । नगर निगम दक्षिण जोन वार्ड 67 के रातानाङा, यूथ हास...
- एसएचओ लीलाराम मेघवाल का रातानाङा हरिजन बस्ती मोहल्ला विकास समिति ने किया स्वागत
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण जोन वार्ड 67 के रातानाङा, यूथ हास्टल के पास स्थित हरिजन बस्ती में मोहल्ला विकास समिति की ओर से रातानाङा थाना के नव पदासीन (नवनियुक्त) एसएचओ लीलाराम मेघवाल का समिति के सलाहकार नारायण गुंद ने साफा पहनाकर व समिति के अध्यक्ष राजेश तेजी, सचिव सीताराम पंडित, कोषाध्यक्ष व निगम दक्षिण वार्ड 65 के प्रभारी सोहनलाल गुंद, वार्ड 71 (दक्षिण) के पार्षद जेठुसिंह परिहार सहित नेमीचंद तेजवानी, बंशीलाल धारु, चंद्रप्रकाश कंडारा और भांड समाज के नागरिकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान सीताराम पंडित, सोहनलाल गुंद और जेठुसिंह परिहार ने मोहल्ले की सुरक्षा की दृष्टि से केमरा लगवाने, रात्रि में स्थाई रूप से पुलिसकर्मी नियुक्त करने या नियमित गश्त करने की अपील की और गजानंद मंदिर दर्शनार्थियों व आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की ओर जाने वाली रोड पर निगरानी हेतु कैमरा लगवाने व रात्रि में नियमित पुलिस गश्त का प्रस्ताव रखा जिससे अपराधिक गतिविधियों से निजात मिल सके।
एसएचओ लीलाराम मेघवाल ने अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आमजन की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया।
समिति अध्यक्ष राजेश तेजी ने उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।