जोधपुर। स्वामी भगवानदास महाराज की 218वें बरसी के उपलक्ष्य में चांदपोल, विद्याशाला के सामने स्थित प्राचीन बङा रामद्वारा में रामद्वारा के महंत...
जोधपुर। स्वामी भगवानदास महाराज की 218वें बरसी के उपलक्ष्य में चांदपोल, विद्याशाला के सामने स्थित प्राचीन बङा रामद्वारा में रामद्वारा के महंत हरिराम शास्त्री और सोजती सिटी रामद्वारा के महंत डॉ. स्वामी रामस्वरूप शास्त्री के सानिध्य में और संतजनों व भक्तजनों की मेजबानी में 29 जनवरी से (माघ बदी एकम से माघ सुदी पूनम तक) एक महिना बरसी महोत्सव मनाया जा रहा है।
महंत हरिराम शास्त्री ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदन संत समागम, दोपहर में हरिकीर्तन व सुबह-शाम प्रसादी का आयोजन हो रहा है। हरिकीर्तन के दौरान विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है जिसके चलते आज मेहमान कलाकार भजन गायिका मंजु डागा ने गुरुमहिमा प्रस्तुत कर सभी काे भावविभोर कर दिया। महोत्सव में विशेष स्वामी भगवानदास महाराज का परिधान गुदङी (कंबल) दर्शन जो कि साल में एक बार होता था मगर इस बार रामद्वारा ट्रस्टीगण और संतो की सर्वसम्मति से महोत्सव के दौरान प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक दर्शन लाभ ले सकते हैं। विश्व को कोरोना से निजात दिलाने व विश्व शांति के लिए महोत्सव के दौरान एक महिने में एक लाख इक्कावन हजार राम नाम जाप के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकाधिक राम नाम जाप किया जा रहा है।
