नई दिल्ली पिछले 69 दिनों से तीन कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानो को दिल्ली जाने से किस तरीके से पुलिस प्रशासन रोकने का प्रयास कर...
नई दिल्ली पिछले 69 दिनों से तीन कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानो को दिल्ली जाने से किस तरीके से पुलिस प्रशासन रोकने का प्रयास कर रहा है जैसे कोई आतंकवादी आ रहे हो पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर ऐसा ही किया है कंटीली तारो से बेरिकेडिंग कर सड़क पर नुकीली कीले ठोकी गई जिससे ट्रैक्टरो के टायर पंचर किया जा सके कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है सरकार पुल बनाये दीवारे नहीं उधर किसानो ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का एलान कर दिया है