This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जैविक आहार मेला आयोजित

जोधपुर । वर्तमान महामारी के दौर में जैविक खेती एवं जैविक खाद्य पदार्थ उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ साबित होंगे, ...

जोधपुर। वर्तमान महामारी के दौर में जैविक खेती एवं जैविक खाद्य पदार्थ उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ साबित होंगे, उक्त विचार डॉक्टर एस एम मोहनोत ने मरुधर गंगा सोसायटी माणकलाव एवं कट्स इंटरनेशनल के तत्वाधान में संचालित  प्रो ऑर्गेनिक  परियोजना के अंतर्गत आयोजित जैविक मेले  के दौरान व्यक्त किए। 
इस जैविक मेले का आयोजन जोधपुर के सरदारपुरा स्थित गणगौर गार्डन में किया गया। मेले में जोधपुर जिले में जैविक खेती करने वाले विभिन्न किसानों एवं किसान ग्रुप्स के द्वारा जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा उपभोक्ताओं द्वारा जैविक उत्पादों को खरीदा गया। 
कट्स जयपुर से पधारे परियोजना अधिकारी राजदीप पारीक ने परियोजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस प्रकार की मेले का आयोजन करने का उद्देश्य जैविक खेती करने वाले किसान एवं जैविक उत्पाद खरीदने वाले उपभोक्ताओं को एक कॉमन प्लेटफार्म के माध्यम से जानकारी करवाना है जिससे किसान को अपने उत्पाद का बाजार मिल सके एवं जो उपभोक्ता जैविक उत्पाद खरीदना चाहता उनको जैविक उत्पाद आसानी से मिल सके। 
सेवड ऑर्गेनिक के दीपक सिंह राजगुरु ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही उनके उत्पाद को बाजार भी मिलेगा। मरुधर गंगा सोसायटी के सचिव भरत कुमार भाटी ने सभी आगंतुकों का  स्वागत करते हुए विशिष्ट अतिथियों को पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। 
इस फेस्टिवल में दांतीवाड़ा मदीना ऑर्गेनिक कृषि फार्म कैप्टन बाबू खां पठान, सेवड ऑर्गेनिक के दीपक राजगुरु, एनआर बामणिया, राम ऑर्गेनिक ऑर्गेनिक एग्रो फार्म धनाराम पटेल गंगा ऑर्गेनिक के भावना शर्मा, मरुधर गंगा सोसायटी माणकलाव के जैविक स्टॉल विक्रेता सविता भाटी, जैविक अनम अशोक नेचुरल ऑर्गेनिक फार्मिंग इन पोट्स जम्मू बाय फर्टिलाइजर्स एंड पेस्टिसाइड्स जयनारायण, राम ऑर्गेनिक के वेद प्रकाश आदि जैविक स्टाल लगाए गए।  इन स्टॉल में सब्जियां, फल, पौधे, सूखी सब्जियां, खाद्यान्न दलहन की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जैविक खेती की तरफ बढ़ावा देने के लिए जागरूक और मंच प्रदान किया गया।  
इस कार्यक्रम में मादुराम कड़ेला, सिमरथाराम पथिक, राजदीप पारीक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।