स्नेह-मिलन समारोह का हुआ आयोजन बाड़मेर । श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर की नवीन कार्यकारिणी गठन के क्रम में रविवार को श्री कुशल वाटिका प...
- स्नेह-मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बाड़मेर। श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर की नवीन कार्यकारिणी गठन के क्रम में रविवार को श्री कुशल वाटिका प्रांगण में अयुप की साधारण सभा आयोजित हुई । जिसमें परिषद की ओर से नियुक्त संयोजक महेश सिंघवीं के नेतृत्व में नवीन अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई । जिसमें वर्ष 2021 से 2023 तक के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से दिनेश बोहरा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
संयोजक महेश सिंघवीं ने बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में आयोजित बैठक का आगाज चिन्तामणि पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्जवलन एवं नवकार महामंत्र जाप के साथ हुआ । तत्पश्चात् परिषद की ओर से निर्धारित पांच सदस्यीय टीम द्वारा गहन विचार-विमर्श से नवीन कार्यकारिणी के लिए दिनेश बोहरा को परिषद की सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया । अध्यक्ष के नाम की घोषणा पर बैठक में सभी सदस्यों ने उन्हें बेहतर भविष्य एवं जिम्मेदारी को कुशलता से निभाने को लेकर बधाईयां व शुभकामनाएं देते हुए हरकदम, हरवक्त सहयोग देने की बात कही ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन ने परिषद की कार्यशैली बताते हुए सबको एकजुट एवं संघ के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही । वहीं पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंघवीं ने परिषद के पूर्व कार्यकाल की स्मृतियों को ताजा करते हुए युवा साथियों को मिलकर अच्छे कार्य व गतिविधियों को आयोजित करने का आह्वान किया ।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के लिए युवा साथियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा परिषद व संघ के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही। अमन ने कहा कि हम सब साथियों को नवीन अध्यक्ष व कार्यकारिणी को सहयोग व साथ देने की आवश्यकता है ।
बैठक में संयोजक महेश सिंघवीं ने अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा के बाद सभी को स्नेह-मिलन भोज के लिए आमंत्रित किया तथा स्नेह-मिलन समारोह में योगदान करने वाले सात सदस्यों यथा- मुकेश बोहरा अमन, अरूण वड़ेरा, पारस बोहरा, संजय श्रीश्रीमाल, संजय बोहरा एवं महेश सिंघवीं का धन्यवाद व आभार किया ।
बैठक में परिषद के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष बनाने पर नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने सभी युवा साथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा कहा कि मुझे आप सब साथियों से समस्त कार्यक्रमों व गतिविधियों में पूर्ण सहयोग की उम्मीद है । ताकि हम सब साथ मिलकर परिषद के विभिन्न आयोजनों व कार्याें को पूर्ण कर सके ।
परिषद की बैठक एवं स्नेह-मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, दिनेश सिंघवीं व मुकेश बोहरा अमन सहित परिषद के 40 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे