उपमहापौर करीम जॉनी, फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी, पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद विजय कुमार परिहार, बॉडी बिल्डर अविनाश गुजराती हुआ सम्मान जोधपु...
- उपमहापौर करीम जॉनी, फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी, पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद विजय कुमार परिहार, बॉडी बिल्डर अविनाश गुजराती हुआ सम्मान
एस.एल. खन्ना चैयरमैन सलेक्शन कमेटी राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ ने बताया कि नवनिर्वाचित उपमहापौर (उत्तर) करीम जानी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर राजस्थान बजट सत्र में जोधपुर के लिए कई विकास कार्य स्वीकृत करवाएं। वहीं पार्षद शाहीन अंसारी व पार्षद विजय कुमार परिहार द्वारा निर्वाचित होते ही अपने वार्ड में कई विकास कार्य करवाएं गए है। वहीं फिटनेश एक्सपर्ट व समाजसेवी नौशाद अंसारी द्वारा कोरोना काल के दौरान गरीब परिवारों के लिए भोजन व राशन की सामग्री वितरण करना व नेशनल अवार्ड-2021 से सम्मानित होना। बॉडी बिल्डिर अविनाश गुजराती द्वारा मोस्ट इम्प्रूव बॉडी बिल्डर ऑफ द ईयर जूनियर मिस्टर राजस्थान-2021 बनने पर यह सम्मान इन्हें प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी, सचिव प्रसन्न तेजी, रफीक अंसारी, प्रदीप बारासा, एस.एल. खन्ना, नौशाद अंसारी, अयूब खान, गुलाम मोहम्मद, शम्मी उल्लाह खान, मोहम्मद नजरूद्दीन, पुष्पेंद्र कांत हंस, धीरज गहलोत, कुशालसिंह, अर्जुन गुस्सर सहित सभी पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।। मंच का सफल संचालन एस.एल. खन्ना व प्रदीप बारासा द्वारा किया गया।