This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कलाकार प्रतिनिधि मंडल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  जोधपुर।  गिरीश शर्मा!   कलाकार प्रतिनिधि मंडल की ओर से रातानाङा, गजानंद मंदिर स्थित सेल्फी पोइंट पर  नागौर जिले के बिखरणियां गांव के गायक ...



 जोधपुर। गिरीश शर्मा!  कलाकार प्रतिनिधि मंडल की ओर से रातानाङा, गजानंद मंदिर स्थित सेल्फी पोइंट पर  नागौर जिले के बिखरणियां गांव के गायक कालुराम बिखरणियां और बालीवुड भजन गायक नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक सभा व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


प्रतिनिधि मंडल के राधेश्याम द्वारका और पंकज जांगिड़ ने बताया कि वरिष्ठ कलाकार कालुराम प्रजापति, त्रिलोक सिंह नग्सा, चंद्रसिंहमामा, महेंद्रसिंह पंवार, मोइनुद्दीन मनचला, दिलीप गवैया, राजु राजस्थानी, बाबु झंवर और तालिब हुसैन सहित गजेंद्र राव, दीपक पंवार, महेंद्रसिंह राठौड़, चंपालाल धारु, चंदनसिंह राजपुरोहित, कृष्णा खत्री, गीता मेवाड़ा, मंजु डागा एवं अनेक नामचीन कलाकारों तथा संगीत क्षेत्र के हर वर्ग से जुड़े कलाकारों, संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने स्व. कालुराम बिखरणियां को पुष्पांजलि और बालीवुड भजन गायक स्व. नरेंद्र चंचल को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर, शांति पाठ व गायत्री मंत्र का उच्चारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरस्थाई शांति व मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की। 

वरिष्ठ कलाकारों ने अपने-अपने उद्बोधन में शोक संवेदना प्रकट करते हुए कालुराम बिखरणियां और नरेंद्र चंचल को को सदाबहार और लोकप्रिय कलाकार बताया साथ ही कहा कि नरेंद्र चंचल माता की भेंटें (भजन) गाने वाले इकलौते गायक थे जिनके भजन और मधुर आवाज की पुरी दुनिया कायल थी। कालुराम बिखरणियां और उनका परिवार कुचामणी शैली के गायन, पौराणिक कथाओं को विशेष अंदाज में रंगमंच पर प्रदर्शन करने में माहिर थे। जिसके कारण संपूर्ण भारत में उनकी गायिकी का परचम फैला और वे लोगों के दिलोदिमाग में बस गए। इसी महीने दोनों गायकों के आकस्मिक निधन से संगीत क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और इसे अपूरणीय क्षति बताई।

सभी कलाकारों ने एकमत होकर 29 जनवरी को बिखरणियां गांव में आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम (भजन संध्या) में शामिल होने, शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना देने और हरसंभव आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया। साथ ही आगामी दिनों में जल्द ही एक बैठक कर कलाकारों के हितार्थ समिति, संगठन या यूनियन बनाने का प्रस्ताव रखा।