जोधपुर। गिरीश शर्मा अदानी फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत कजासर, केरालिया एवं माधोपुर के 14 स्कूलों में खेल सामग्री का वितरण किया गया। क्र...
जोधपुर।गिरीश शर्मा अदानी फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत कजासर, केरालिया एवं माधोपुर के 14 स्कूलों में खेल सामग्री का वितरण किया गया। क्रिकेट किट, वॉलीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, स्किपिंग रोप, कैरम बोर्ड के साथ ही बच्चों के लिए बैठने की दरिया, कक्षा कक्ष के लिए व्हाइट एंड ग्रीन बोर्ड इत्यादि दिए गए, जिससे लगभग 2000 बच्चे लाभान्वित होंगे।
अदाणी के वरिष्ठ अधिकारी आरके जैन ने बताया कि बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव व नामांकन में वृद्धि को लेकर सामग्री वितरित की गई। स्टेशन हेड आलोक चतुर्वेदी, गोपाल सिंह देवड़ा व परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा ने इसमें सेवाएं दी।