जोधपुर ! गिरीश शर्मा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 के श्री कृष्णा पार्क में 26 जनवरी को स्थानीय पार्षद सुमन सैन द्वारा ध्वजारोहण के...
जोधपुर !गिरीश शर्मा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 के श्री कृष्णा पार्क में 26 जनवरी को स्थानीय पार्षद सुमन सैन द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ तथा मोहल्ले के नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों द्वारा परेड के साथ देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति को देखकर सभी मोहल्ले वासियों में गणतंत्र दिवस का भरपूर उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर पूर्व पार्षद सीमा माथुर, अधिवक्ता सुमन पोरवाल एवं समाजसेवी अंजनी कुमार गुप्ता का स्थानीय पार्षद सुमन सैन द्वारा शोल एवं माला से स्वागत किया गया मंच का संचालन कर रही रेखा पवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर बच्चों को इनाम एवं सभी को लड्डू समाजसेवी अंजनी कुमार गुप्ता द्वारा बांटा गया इस अवसर पर अरुणा माथुर, प्रेमलता प्रजापत, प्रियंका त्यागी, गायत्री सारस्वत, मोनिका पूरी, सरला राय, दमयंती गोयल, सीमा शर्मा, आरती भूतड़ा, कान सिंह पवार, प्रदीप कुंदानी, युधिस्टर जांगिड़ एवं समस्त वार्ड वासियों का विशेष सहयोग रहा!
