जोधपुर । श्री रामदेव लीलामृत खम्मा खम्मा कथा के प्रचारक व कथावाचक स्व. मोहनदास निंबार्क की धर्मपत्नी कमला देवी के निधन पर आज बाईजी का ताला...
जोधपुर। श्री रामदेव लीलामृत खम्मा खम्मा कथा के प्रचारक व कथावाचक स्व. मोहनदास निंबार्क की धर्मपत्नी कमला देवी के निधन पर आज बाईजी का तालाब स्थित घांची समाज बगीची में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान उनकी पुत्री कृष्णा, मंजु, परिवारजनों, वैष्णव समाज, कलाकारों और गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि दी।
मारवाड़ लोक संगीत संस्थान के अध्यक्ष महेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि स्व. मोहनदास निंबार्क उनके दादा गुरु थे और डींगल भाषा के कवि लक्ष्मीदत्त बाहरठ (लोक देवता बाबा रामदेव के अनुयायी हरजी भाटी की कथा को अपनी सरल भाषा में रचना कर कथा गाने वाले कथावाचक) के प्रथम शिष्य थे और उन्होंने इस कथा का अपनी मधुर वाणी से वाचन कर देशभर में प्रचलित कर बाबा रामदेव के प्रति आस्था जगाई।
साथ ही उनके पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंद्रा गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से घनिष्ठ संबंध रहे। उन्होंने बाईजी का तालाब क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कांग्रेस के सक्रिय प्रचारक रहते हुए अनेक सामाजिक और जन कल्याणकारी कार्य किए।
पंवार ने बताया कि उन्होंने शहर विधायक मनीषा पंवार और कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों से उनके नाम से मार्ग नामकरण का प्रस्ताव भी रखा जिसे अतिशीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी।
