जोधपुर! गिरीश शर्मा राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर 51 किलो लापसी बनाई ...
जोधपुर!गिरीश शर्मा राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर 51 किलो लापसी बनाई गई एवं एकादशी पर्व पर रविवार को राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर युवा संगठन के तत्वाधान में श्री दादा दरबार सिद्धनाथ महादेव जोधपुर में स्थित श्री दादा दरबार सिद्धनाथ महादेव गोशाला में गायों का पूजन कर गायों को गुड की लापसी खिलाई गई। युवा संगठन जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन ने बताया कि संगठन ने गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना कर गायों को गुड की लापसी बनाकर खिलाई। साथ ही युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर गौशाला परिसर में श्रमदान कर परिसर की सफाई की गई।
इस दौरान सभी युवाओं ने गौमाता के समक्ष संगठन की कुरीतियां मिटाने एवं संगठन में एकजुट रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगठन जोधपुर मंडल प्रचारक जितेंद्र सेन व जिला संगठन मंत्री जितेंद्र सेन पिंटू सा जिला महासचिव दिनेश पालीवाल जिला प्रचारक अभिषेक शर्मा जिला प्रचारक मनोज आचार्य जिला प्रचारक महेंद्र सेन जिला प्रचारक अशोक गोदारा जिला प्रचारक दिनेश कुमार जिला प्रचारक हितेश कुमार जिला प्रचारक मधु सिंह जिला प्रचारक मुकेश वंदना दानेश बक्शी जैन अखिलेश सैन पलाड़ा दिनेश चौहान तनावाडा अशोक प्रजापत भूपेंद्र आसेरी मुकेश आसेरी मुकेश पालीवाल संतोष सोनी राहुल गिरी पुजारी बलराम गिरी पुजारी आदि युवा उपस्थित थे