लाल बूंद हेल्थ केयर सेंटर एवं निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ जोधपुर!गिरीश शर्मा लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा लाल ...
लाल बूंद हेल्थ केयर सेंटर एवं निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ
जोधपुर!गिरीश शर्मा लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा लाल बून्द हेल्थ केयर सेंटर एवं निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ कार्यक्रम 30 जनवरी 2021 (शनिवार) को दोपहर 2.30 बजे सी -169 मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने शास्त्री नगर जोधपुर में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम संस्थान मार्गदर्शक सन्त रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग, सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, अध्यक्षता डॉ नगेन्द्र शर्मा, विशिष्ठ अतिथि सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक शहर मनीषा पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मण्डा, अतिथि गुर्जरगौड़ महासभा के जयकिशन पंचारिया व नेकी वैद होंगे।