जोधपुर गिरीश शर्मा जोधपुर की गौरवशाली साध्वी श्रद्धांजनाश्री के दीक्षा जीवन के 35वें वर्ष प्रवेश पर तपागछ संघ सहीत कई संस्था संगठनों द्व...
जोधपुर गिरीश शर्मा जोधपुर की गौरवशाली साध्वी श्रद्धांजनाश्री के दीक्षा जीवन के 35वें वर्ष प्रवेश पर तपागछ संघ सहीत कई संस्था संगठनों द्वारा संयम अनुमोदना की गई। तपागछ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि त्रिपोलिया बाजार जोधपुर निवासी श्रावक रामराज सिंघवी एवं श्राविका नारंगकंवर सिंघवी की रत्नकुक्षी दीपिका कुमारी हेमलता सिंघवी ने 34 वर्ष पूर्व सांसारिक मोह माया का त्याग करके ब्यावर शहर में खत्तरगछ समुदाय में जैन धर्म की दीक्षा अंगीकार की।विनायकिया ने बताया कुमारी हेमलता खरत्तरगछाधिपती जैन आचार्य मणिप्रभसूरी महाराज की आज्ञानुवर्ती साध्वी हेमप्रभाश्री की शिष्या बन कर साध्वी श्रद्धांजनाश्री महाराज के नाम से साधु जीवन का सुंदर पालन कर परमात्मा वाणी प्रवचन के द्वारा भव्य जिवों को बोध कर आत्म कल्याण की राह बता रही है। दीक्षा जीवन के 35 वें वर्ष में प्रवेश पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक क्रिया भवन तपागछ संघ के तत्वाधान में चिंतामणि पार्श्व मंडल श्रीमहावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति अखिल भारतीय मूर्तिपूजक युवक महासंघ जीवदया समिति श्री ज्ञान सुंदर धार्मिक पाठशाला पुस्तकालय वल्लभ महिला मंडल आदि कई संस्था संगठनों के पदाधिकारियों व श्रावक श्राविकाओं ने संयम जीवन की अनुमोदना करते हुए कहा कि सिंघवी कुल के साथ जोधपुर का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है ऐसे संयम जीवन की जितनी अनुमोदना करें उतनी कम है सभी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य दीर्घ जीवन की शुभ मंगल कामना की।
