This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सुमसा सुपारी के "जाट एंथम" अल्बम का पहला गाना

राजस्थान के सुपरहिट रैपर सुमसा सुपारी के "जाट एंथम" अल्बम का पहला गाना "जाट बोलते" इस 25 जनवरी को आ चुका है . "जाट ...

राजस्थान के सुपरहिट रैपर सुमसा सुपारी के "जाट एंथम" अल्बम का पहला गाना "जाट बोलते" इस 25 जनवरी को आ चुका है . "जाट बोलते" राजस्थान का अब तक का सबसे बड़ा गाना माना जा रहा हैं , जिसका लगभग बजट 4 लाख ₹ का हैं .

सुमसा सुपारी को राजस्थान का सबसे बड़ा रेपर माना जाता हैं और उन्होंने ये बात इस बार भी साबित कर ही दी हैं . इस गाने का बड़ा बजट होने का कारण है इस गाने का लेवल .

क्योंकि इस गाने को उदयपुर स्थित लाभ गढ़ रिसोर्ट के हेलिपैड पर शुट किया गया हैं , हेलीकॉप्टर के साथ . और इतना ही नही इस गाने के बाकी विजुअल्स और लोकेशन्स भी किसी बॉलीवुड लेवल सांग से कम नही थे .
इस सांग का वीडियो और ऑडियो दोनो ही बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किये हैं , इस सॉन्ग के लोकेशन्स , सेट डिजाइनिंग , कास्टिंग , कास्ट के लुकस , मेकअप और ड्रेसिंग सब एक बॉलीवुड लेवल के सॉन्ग से कम नही हैं .

राजस्थान के जाने माने कलाकार सुमसा सुपारी और शरद शर्मा इस गाने में लीड रोल में हैं ।
इस गाने में इनके अलावा दीपक चौधरी , जितेंद्र भट , मोहित जॉर्डन और बतौर लीड एक्ट्रेस पूर्वा सिंह , मुस्कान मूलचंदानी और एम जे सुहाना भी नज़र आये हैं .

इस सॉन्ग के लिरिक्स लिखे हैं , सुमसा सुपारी , शाहिर खान और मनीष लाटयल ने और इसका म्यूजिक दिया हैं " J19 SQUAD" के यंग एच ने . गाने के निर्देशक शाहिर खान हैं और आदिल खान , कैलाश चेची और यश सेजवानी ने कैमरामैन का काम किया हैं .