राजस्थान के सुपरहिट रैपर सुमसा सुपारी के "जाट एंथम" अल्बम का पहला गाना "जाट बोलते" इस 25 जनवरी को आ चुका है . "जाट ...
राजस्थान के सुपरहिट रैपर सुमसा सुपारी के "जाट एंथम" अल्बम का पहला गाना "जाट बोलते" इस 25 जनवरी को आ चुका है . "जाट बोलते" राजस्थान का अब तक का सबसे बड़ा गाना माना जा रहा हैं , जिसका लगभग बजट 4 लाख ₹ का हैं .
सुमसा सुपारी को राजस्थान का सबसे बड़ा रेपर माना जाता हैं और उन्होंने ये बात इस बार भी साबित कर ही दी हैं . इस गाने का बड़ा बजट होने का कारण है इस गाने का लेवल .
क्योंकि इस गाने को उदयपुर स्थित लाभ गढ़ रिसोर्ट के हेलिपैड पर शुट किया गया हैं , हेलीकॉप्टर के साथ . और इतना ही नही इस गाने के बाकी विजुअल्स और लोकेशन्स भी किसी बॉलीवुड लेवल सांग से कम नही थे .
इस सांग का वीडियो और ऑडियो दोनो ही बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किये हैं , इस सॉन्ग के लोकेशन्स , सेट डिजाइनिंग , कास्टिंग , कास्ट के लुकस , मेकअप और ड्रेसिंग सब एक बॉलीवुड लेवल के सॉन्ग से कम नही हैं .
राजस्थान के जाने माने कलाकार सुमसा सुपारी और शरद शर्मा इस गाने में लीड रोल में हैं ।
इस गाने में इनके अलावा दीपक चौधरी , जितेंद्र भट , मोहित जॉर्डन और बतौर लीड एक्ट्रेस पूर्वा सिंह , मुस्कान मूलचंदानी और एम जे सुहाना भी नज़र आये हैं .
इस सॉन्ग के लिरिक्स लिखे हैं , सुमसा सुपारी , शाहिर खान और मनीष लाटयल ने और इसका म्यूजिक दिया हैं " J19 SQUAD" के यंग एच ने . गाने के निर्देशक शाहिर खान हैं और आदिल खान , कैलाश चेची और यश सेजवानी ने कैमरामैन का काम किया हैं .