पाली! जोगा राम राठौड़ तकनीकी के इस दौर में लोगों से ऑनलाइन ठगी करना ठगों के लिए आसान हो गया है. ठग इस तरह की वारदातों के लिए ऐसे लोगों को ...
पाली! जोगा राम राठौड़ तकनीकी के इस दौर में लोगों से ऑनलाइन ठगी करना ठगों के लिए आसान हो गया है. ठग इस तरह की वारदातों के लिए ऐसे लोगों को चुनते हैं जो आसानी से उनके चंगुल में फंस जाए. इसके लिए ये उन लोगों को फेक कॉल करते हैं और उन्हे कई तरह लुभावने ऑफर देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं. ये लोग इससे पहले ठगों की योजना को समझे तब तक उनकी जमा पूंजी उसके हाथों से निकल चुकी होती है. तब जाकर उन्हे अपने साथ ठगी की वारदात का पता चलता है. ठगी होने के बाद फिर पीड़ित उन ठगों पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजस्थान के पाली जिले से.
- फोन कर बोला- आपका केबीसी में चयनः
जानकारी के अनुसार पाली के रहने वाले एक परिवार के पास कुछ दिनों पहले एक फेक कॉल आया था. जिसपर ठगों ने अपने आप को फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से बोलना बताया. ठगों ने फोन पर उस परिवार के एक व्यक्ति से कहा कि आपका केबीसी में चयन हो चुका है और उसके रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के लिए रुपए देने की बात कही. परिवार के लोग ठगों की झूठी बातों में आ गए और उनके कहने के मुताबिक उनके खाते में करीब दो लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा करा दी. इसके बाद क्या था जब मामले का पता चला तो पूरा परिवार रोने को मजबूर है और ठगों पर कार्रवाई कराने के लिए पुलिस से लेकर नेताओं तक से गुहार लगा रहा है.
- सचिन पायलट से की ठगों पर कार्रवाई की मांगः
जानकारी के अनुसार शनिवार को ये पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जयपुर आवास पर पहुंचा. पीड़ितों ने अपनी पूरी आपबीती सचिन पायलट को बताकर उनसे मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़ितों ने सचिन पायलट से मांग की है सरकार तक उनकी बात पहुंचे और वह मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सजा दिलाए.
- फेक कॉल्स के प्रति रहे सावधानः
इन लोगों के साथ हुई ये घटना अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने की नसीहत और फेक कॉल्स के प्रति सावधान रहने की चेतावनी देती है. क्योंकि आजकल सभी के पास दिनभर फेक कॉल्स आते रहते है. ऐसे में लोग सतर्क रहते हुए अगर थोड़ी सी सावधानी बरते तो इस तरह की वारदातों से बच सकते हैं.