This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

संघ ने 5000 नए पदों की मांग की

  पदोन्नति और नई भर्ती के लिए शारीरिक शिक्षक मिले मुख्य सचिव से  शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी की अगुवाई में प्रतिनिधिम...

  •  पदोन्नति और नई भर्ती के लिए शारीरिक शिक्षक मिले मुख्य सचिव से 

शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिला और शारीरिक शिक्षा कैडर के सभी पदों की शेष रही पदोन्नति शुरू करवाने की मांग की । साथ ही कैडर के रिक्त पड़े 5000 पदों के लिए नई भर्ती निकालने की मांग की । संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी ने बताया कि संघ की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 8 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन इनके विशेष अधिकारी जुगल किशोर मीणा को सौंपा । साथ ही प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा अर्पणा अरोड़ा से भी वार्ता कर शिक्षकों की भांति शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रति वर्ष करने की मांग रखी ।



  • मांगपत्र
1. प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के पदों को इन कैडर करवाएं और पदोन्नति नियमित करवाई जाए एवं पदनाम शारीरिक शिक्षा शिक्षक करवाया जाए।
2. प्रत्येक उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में तृतीय, द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद सृजित किए जाएं एवं शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए छात्र संख्या की बाध्यता हटाई जाए ।
3. स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय को दसवीं तक अनिवार्य किया जाए एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाए ।
4. समस्त सरकारी विद्यालयों में खेल बजट आवंटित किया जाए ।
5. राज्य के समस्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत किए जाएं।
6. निदेशालय बीकानेर द्वारा प्रस्तावित 13 नए खेलों को राज्य स्कूली खेल कैलेंडर में जोड़ा जाए  ।
7. शारीरिक शिक्षा केडर के 5000 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं उन पदों पर नई भर्ती की जाए ।
8. विद्यालय खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹300 प्रतिदिन किया जाए । 
  • ज्ञापन हेतु प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेशमंत्री हनुमान विश्नोई, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश भादू, प्रवीण सिंह टोंक और कमल किशोर सारण उपस्थित थे।