This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एक शाम प्रभु श्रीराम के नाम" हरिकीर्तन और रामप्रसादी का आयोजन हुआ

जोधपुर। गिरीश शर्मा  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र जनजागरण एवं निधि संग्रहण महाभियान के तहत राम मंदिर निर्माण हेतु राम भक्तों को सात्विक दान...




जोधपुर।गिरीश शर्मा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र जनजागरण एवं निधि संग्रहण महाभियान के तहत राम मंदिर निर्माण हेतु राम भक्तों को सात्विक दान के लिए आग्रह करने हेतु रातानाङा, जसवंत काॅलेज पुराने परिसर के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर सत्संग समिति की ओर से मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में और प्रवीण जैन (प्रांत मंत्री, सेवा भारती), सुमन रावलोत (प्रांत कार्यवाहिका, राष्ट्र सेविका समिति), ऋतू शर्मा (प्रांत प्रचारिका, राष्ट्र सेविका समिति), बिंदु जैन (प्रांत सचिव, लघु उद्योग भारती) की मेजबानी में "एक शाम प्रभु श्रीराम के नाम" हरिकीर्तन का आयोजन हुआ।
सत्संग समिति के पंकज जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान भजन गायक नानकराम गेहानी, शशीलता शर्मा, मंजु प्रजापति, बेबी गुर्जर, शोभा चौधरी, अभिषेक शर्मा, हरनारायण माथुर, राजेश डग्गा, सुरेंद्र परिहार, देवेन्द्र परिहार, मधु बोहरा, गायत्री सोनी, गंगा प्रजापति और भगवती प्रजापति ने प्रभु श्रीराम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर और श्रीराम के जयकारों से संपूर्ण माहौल राममय बना दिया।
प्रवीण जैन और सुमन रावलोत ने रामभक्तों से राम मंदिर निर्माण हेतु (मंदिर की हर ईंट में मेरा भी सहयोग रहा इस भाव से) अधिकाधिक जनसहयोग की अपील की। और कहा कि अल्प राशि के लिए कूपन और अधिक राशि के लिए अधिकृत रशीद की सुविधा रखी गई। 
आयोजन के दौरान सब्जी मंडी के व्यापारी विजय कुमार की ओर से रामप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें शशिकांत तिवाड़ी, श्यामलाल बोराणा, महेंद्र बोराणा सहित सत्संग समिति के सदस्यों ने सहयोग दिया।