This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गहलोत कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं

जोधपुर वर्तमान में राजस्थान सरकार में चल रही आपसी सियासी जंग को लेकर भारतीय कांग्रेस आर्मी के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी वैष्णव लीलिय...



जोधपुर वर्तमान में राजस्थान सरकार में चल रही आपसी सियासी जंग को लेकर भारतीय कांग्रेस आर्मी के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी वैष्णव लीलियाँ ने एक प्रेस नोट जारी कर बयान किया है कि अशोक गहलोत कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं है क्योंकि गहलोत ने अपनी राजनीति की शुरुआत जमीनी स्तर से की थी तथा इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राजीव गांधी राजेश पायलट और भी कई दिग्गज राजनेताओं के साथ रहकर के अच्छी तरह से राजनीति में परिपक्व हो रखे हैं आज दिन तक किसी भी तरह का कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है हमेशा आमजन के सुख.दुख के साथी रहे हैं इसीलिए राजस्थान की जनता इनको जननायक गांधीवादी नेता कहते हैं!
वर्तमान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक भाजपा के बहकावे में आकर के गहलोत सरकार को गिराने का काम कर रहे हैं जोकि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है मगर मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि गहलोत ने भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेली है विरोधी कितना भी विरोध कर ले मगर नाकाम रहेंगे क्योंकि इतिहास गवाह है जब जब  किसी राजनेता ने अशोक गहलोत का विरोध किया है वो राजनेता कहीं का भी नहीं रहा और सभी की जुबान पर यही बात है कि अशोक गहलोत जादूगर है और माली जाति से आते हैं इसलिए इनको अच्छी तरह से पता है कि किस पौधे को कितना पानी देना हैए कौन सी मिट्टी सही रहेगी कैसा खाद देना है और किन.किन पेड़ पौधों से कितना कितना फल फूल आ सकता है! 
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी तथा आमजन का मसीहा बनकर काम करती रहेगी!