बाड़मेर सृष्टि संस्थानए बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे अभियान एक घर एक पौधा के तहत् विभिन्न स्थानों पर संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश ब...
बाड़मेर सृष्टि संस्थानए बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे अभियान एक घर एक पौधा के तहत् विभिन्न स्थानों पर संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व में पौधारोपण किया जा रहा है । इस कड़ी में सोमवार को सांसियों का तला में कुम्हार बस्ती में पौधारोपण किया गया ।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति में मौजूद हर एक पौधा जीवनपर्यंन्त त्याग व सेवा का पर्याय बनकर रहता है । हमें पेड़.पौधों से सीखते हुए जीवन में परहित त्याग व सेवा की भावना का समावेश करना चाहिए । अमन ने कहा कि पेड़.पौधे सेवा व त्याग की प्रतिमूर्ति है। पौधे हमें बहुत कुछ देते है ।
एक घर एक पौधा अभियान के तहत् आयोजित पौधारोपण के दौरान डालूराम सेजू इब्राहीम खान अली खान रज्जाक खान जियन्द बशीर खान अचार खान फिरोजा अफसाना आदि उपस्थित रहे
