This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिणधरी । उपखंड के सभी बीएसटीसी धारी अभ्यर्थियों द्वारा हाल ही में शिक्षा मंत्री द्वारा रीट लेवल प्रथम में बीएड धारियों को शामिल करने की बात ...



सिणधरी। उपखंड के सभी बीएसटीसी धारी अभ्यर्थियों द्वारा हाल ही में शिक्षा मंत्री द्वारा रीट लेवल प्रथम में बीएड धारियों को शामिल करने की बात कही गई जिसमें बीएसटीसीध्डीईएलईडी के बेरोजगार शिक्षकों में घोर निराशा का माहौल है।
उन्होंने अवगत कराया गया कि बीएसटीसी धारियों को केवल रीट प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 तक ही शिक्षक बनने का अधिकार है जबकि बीएड धारियों को रीट लेवल सेकंड फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता भर्ती सहित सभी प्रकार के मौके उपलब्ध है। राजस्थान में पहले से ही 3 लाख बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार पहले से विद्यमान है अतः इनकी संख्या बहुत अधिक है। भारत के कई राज्यों में एनसीटीई के गजट 28 जून 2018 के अनुसार प्रथम वरीयता लेवल प्रथम यानी बीएसटीसी धारियों को दे रखी है।
भारत सरकार ने शिक्षा को समवर्ती सूची में डाला गया है जिससे कि राज्य सरकार शिक्षा प्रणाली में सुधार कर सकती हैं। सरकार से निवेदन किया गया कि रीट लेवल प्रथम को बीएसटीसी धारियों के लिए सुरक्षित रखें। बीएसटीसी धारी विद्यार्थियों में राजस्थान सरकार के प्रति बड़ा रोष है।
यह रहे उपस्थित लक्ष्मण प्रजापत ताजाराम शेराराम भवरू सारण आशु जाणी जैसाराम तेज सिंह खेमाराम अर्जुन हीराराम भगवताराम सहित कहीं अभ्यार्थी मौजूद रहे।