This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

युरिया की जमकर तस्करी

एबारत अली अंसारी ब्यूरो चीफ महराजगंज   महाराजगंज । नेपाल बंद के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रो के हर छोटे बड़े सभी पगडंडी रास...

एबारत अली अंसारी ब्यूरो चीफ महराजगंज 

महाराजगंज । नेपाल बंद के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रो के हर छोटे बड़े सभी पगडंडी रास्तों से हो रही है युरिया की जमकर तस्करी दिन और रात में कोई फर्क ही नहीं ।
जिम्मेदारों के साथ साथ तस्करों की हुई चांदी तस्करी की बात करें तो इन दिनों परसामलिक नौतनवां सोनौली बरगदवा ठुठीबारी निचलौल कोल्हुई आदि सभी थाना क्षेत्रो मे इन दिनों बिना किसी रोक टोक के दिन रात चल रहा है।
तस्करी का कारोबार उपरोक्त थाना क्षेत्र के सभी थानेदार ऐसे शांत बैठ है जैसे इन्हें कुछ पता ही नहीं है वहीं अगर सीमा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर साइकिल और मोटरसाइकिल पर किसान बही के साथ अगर खाद ले जाते मिल जाते तो उसकी खैर नहीं
बिना जांच पड़ताल के क्षेत्र में तैनात बीट के सिपाही जाने ही नहीं देते हैं। वहीं खाद की तस्करी कर रहे लोगों के पास मौके पर कोई भी कागज नहीं होता और एक बाईक पर तीन से चार बोरी यूरिया बांध कर तेज गति से फर्रटा भरते हुए दिखाई देते है ।
वहीं सीमा क्षेत्रों में तस्करी के लिए जो बड़े तस्कर है वह पीकप गाड़ी टैक्टर ट्राली टेम्पू कार इत्यादि में रखकर उसे त्रिपाल आदि से ढककर ले जाते हुए दिखाई देते हैं तस्करी के इस खेल को देखकर ऐसा लगता है की जैसे तस्करो को तस्करी करने का लाइसेंस प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाईसेंस दे रखा है।
तभी तो इन्हें कोई भी सुरक्षा कर्मी जैसे पुलिस कस्टम कॄषि अधिकारी एस एस बी और तहसील के जिम्मेदार अधिकारी रोकने का जहमत नहीं उठाते हैं जिम्मेदारो की इस तरह चुप रहना यह साबित करता है की तस्करी के इस कार्य में सब की संन्लिपत्ता है तभी तो सभी जिम्मेदार बैठे हैं मौन। वहीं कभी कभी दिखावें मात्र सीमा पर तैनात जवान ही पकड़ते हैं तस्करी का माल।