गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर कुशीनगर उत्तर प्रदेश;१८ जून। जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का शोषण करना व अवैध अस्पतालों एवं अल्ट्र...
गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर
कुशीनगर उत्तर प्रदेश;१८ जून। जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का शोषण करना व अवैध अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंडों का खुलना आम हो गया है। जानते हुए भी जिम्मेदार मौनी बाबा बने पड़े हैं। अभी कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य मंदिर के मंत्री के सामने अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउंड की बात पत्रकारों ने उठाया था जिस पर मंत्री ने आश्वस्त भी किया कि कोई भी अवैध अस्पताल नहीं चलेंगे लेकिन फिर भी जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है और प्रशासन के नाक के नीचे पडरौना शहर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व अस्पताल का संचालन किया जा रहा है ओर जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने पड़े हैं।
गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में पडरौना नगर के हृदय कहे जाने वाले सुभाष चौक पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है जो कि बीते दिनों एक पडरौना के ही सर्जन द्वारा अपने प्रमाण पत्र पर रजिस्टर्ड कराया गया था लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उत्सर्जन ने अपने आप को सुभाष चौक पर स्थित सिटी हॉस्पिटल से अलग कर लिया और उसकी सूचना कुशीनगर के जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित आला अधिकारियों को सूचित किया और रजिस्टर रजिस्ट्रेशन तक निरस्त करने की प्रार्थना पत्र दिया लेकिन जैसे अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रहेगा और आज भी पडरौना में सिटी हॉस्पिटल एक अवैध रूप से धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
बताते चलें कि एक सर्जन ने पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल पर आरोप लगाया है कि उनके नाम का बोर्ड लगाकर मरीजों से लूटखसोट साथ जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर जिले के आला अफसरों को भी प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की है लेकिन मानक विहीन चल रहे अस्पताल मरीजों का शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है। इस बावत डॉक्टर मनोज कुमार सिंह जो एमबीबीएस ई.एन.टी सर्जन हैं। उन्होंने जिलााधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में जिक्र किया है कि सुभाष चौक स्थित सीटी हॉस्पिटल में वह मुख्य चिकित्सक के रुप में कार्य कर रहें थे। कुछ निजी कारणों के चलते हास्पिटल के प्रभारी पद से मुक्त कर लिया। इसके बावजूद भी उनके नाम का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है व उनके नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा हैंए जिससे उनकी बदनामी हो रही हैं। उन्होंने हास्पिटल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का मांग किया हैं। इस सन्दर्भ में पुछे जाने पर सीएमओ ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं हैं अगर ऐसी बात हैं तो जांच कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

