बच्चे राष्ट्र की अनमोल धरोहर, शिक्षित बनाना हमारा दायित्व ...
बच्चे राष्ट्र की अनमोल धरोहर, शिक्षित बनाना हमारा दायित्व
बाड़मेर शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव के तहत् 18 बालक.बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश किया गया । वहीं शिक्षा जागृति अभियान के माध्यम से आमजन को शिक्षा के प्रति जागृत करते हुए बच्चों को राजकीय विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया गया ।
संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राउप्रावि सांसियों का तला में 5 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 18 बालक.बालिकाओं को शिक्षा जागृति अभियान में प्रवेशोत्सव के तहत् शिक्षा से जोड़ा गया। जिस कड़ी में सांसियों का तला में कार्यरत शिक्षक.शिक्षिकाओं ने घर.घर सम्पर्क कर बच्चों की विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की । जहां बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । वहीं जन सहयोग से प्राप्त शिक्षण सामग्री नवप्रवेशी बच्चों को भेंट की गई ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की अनमोल धरोहर है ए जिन्हें शिक्षा से जोड़ना हम सब नागरिकों का नैतिक दायित्व है । ऐसे में हमें 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की जरूरत है ताकि हर नागरिक पढ़.लिखकर अपना भविष्य बेहतर बना सके ।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमनए डालूराम सेजूए उषा जैनए मिथलेश चैधरीए इब्राहीमए अली खानए अचार खानए अफसानाए फिरोजाए बशीर खानए देवारामए महेन्द्र सिसोदियाए चम्पाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया आदि शामिल रहे ।

