This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एक साथ 43 नए कोरोना पॉजिटिव

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर   सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिन पांच जिलों में कोरोना को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं उनमें क...



अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिन पांच जिलों में कोरोना को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं उनमें कानपुर नगर देवरिया बलिया वाराणसी के साथ कुशीनगर भी शामिल है। इधर सोमवार को एक साथ 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से कुशीनगर में हड़कम्‍प मच गया। 
इसके पहले रविवार को भी कुशीनगर में बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 17 नए लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है। जिले में कुल संक्रमितों संख्या अब 302 हो गयी है। इनमें सात की मौत हो चुकी है जबकि 118 ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को कप्तानगंज के बौलिया निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति कप्तानगंज कस्बा निवासी 45 वर्षीय महिला बलिया जिले की 36 वर्षीय महिला मोतीचक के लक्ष्मीपुर धुस निवासी 12 वर्षीय बालक और 55 वर्षीय व्यक्ति कप्तानगंज कस्बा निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति कुबेरस्थान के कोहरवलिया निवासी 25 वर्षीय युवक कप्तानगंज के घोड़ा देउर निवासी 11 वर्षीय बालक पुलिस लाइन का 23 वर्षीय सिपाही पडरौना के महावीरी गली निवासी 32 वर्षीय महिला नेबुआ नौरंगिया के चक चिंतामणि निवासी 33 वर्षीय युवक कप्तानगंज के भलुही निवासी 30 वर्षीय युवती और 10 वर्षीय बालिका कप्तानगंज कस्बे के 17 और 15 वर्षीय किशोर नेबुआ नौरंगिया के हरपुर मजहर की 28 वर्षीय युवती और 38 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।