जोधपुर 13 जुलाई । ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं मुस्कान ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आज नयापुरा चोखा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स...
जोधपुर 13 जुलाई । ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं मुस्कान ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आज नयापुरा चोखा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोसायटी के वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नीम गिलोय के पौधों का वितरण किया गया।
ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि सोसाइटी के संरक्षक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर मुस्कान ग्रुप के श्री बृजेश नेपालिया विद्यालय के अध्यापक श्री दिनेश गुर्जर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा श्रीमती आशा घुस्सर श्रीमती कुमुदिनी घोष सरोज चौधरी मदन सिंह बैजू परिहार नीतू टाक मनीष आमिर फारुकी तथा क्षेत्र से जुड़े आसपास के बच्चे एवं नागरिक उपस्थित में गुलमोहर नीम करंज सरेष क्रोटन चांदनी चमेली आदि के छायादार एवं फूल वाले वृक्ष लगाए गए । पौधारोपण के पश्चात सभी अध्यापक और क्षेत्र के नागरिकों ने इन पौधों को हमेशा पानी और खाद देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिव कुमार सोनी एवं संरक्षक निर्मल माथुर ने बच्चों को बिस्किटए टॉफी भी वितरित कि गए एवं कक्षाएं प्रारंभ होने पर जरूरत मंद बच्चो को गणवेश पुस्तके एवं अन्य सामग्री देने का भी निर्णय लिया गया।
शिव कुमार सोनी
अध्यक्ष
ग्लोबल रिलीफ सोसायटी

