अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेशीय संगठन मंत्री राजीव यादव ने कैम्प कार्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ
कुशीनगर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेशीय संगठन मंत्री राजीव यादव ने कैम्प कार्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में पत्रकार वार्ता की।जि समे उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का प्रदेश के लगभग साढ़े तीन लाख बित्त विहीन शिक्षकों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया जो विगत 5 माह से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है जबकि प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत शिक्षा का भार इन्ही बित्त विहीन शिक्षकों के ऊपर है।
यदपि प्रदेश सरकार ने प्रबन्धकों के ऊपर दबाव बनाने का काम की कि इन शिक्षकों का वेतन समय से प्रदान करे जबकि विद्यालय में विगत पांच माह से जब शुल्क ही नहीं मिला है तो प्रबन्धक भी शिक्षकों का वेतन कहाँ से दे पाएंगे अपितु वे भी असमर्थ है।क्योंकि प्रबन्धक का भी आय का स्रोत शुल्क ही है जो विद्यालय बन्द होने के कारण प्राप्त नहीं हो रहा है।
अतः मैं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मांग करता हूँ कि बित्त विहीन शिक्षकों को भुखमरी से बचाने के लिए अहेतुक सहायता प्रदान करें क्योंकि सरकार ने सभी के लिए कुछ न कुछ इस कोरोना महामारी में सहयोग की है तो फिर बित्त विहीन शिक्षकों के साथ सौतेला ब्यवहार नहीं होना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में साथ रहे नंदकिशोर यादव नियामत अली अरबिंद सिंह सुरेंद्र यादव अमरेंद्र रमेश आलोक शुक्ल अजय सिंह अजय कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
