This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गरिब परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर

गोरख कुमार राय कुशीनगर तमकुहीराज विकासखंड के खुदरा अहिरौली ग्रामसभा निवासी ध्रुव गुप्ता सुपुत्र सीताराम गुप्ता एक छोटी सी टूटी हुई मड़ई में...






गोरख कुमार राय

कुशीनगर तमकुहीराज विकासखंड के खुदरा अहिरौली ग्रामसभा निवासी ध्रुव गुप्ता सुपुत्र सीताराम गुप्ता एक छोटी सी टूटी हुई मड़ई में रहते हैं बारिश होने पर बारिश का ज्यादातर पानी उनके और उनकी पत्नी बसंती देवी के शरीर पर टप टप चुने के कारण रात जग कर काटते हैं। मैं नंदलाल विद्रोही सामाजिक कार्यकर्ता आज दर्जनों ग्रामीणों के साथ ध्रुव गुप्ता के घर मुआयना किया जिससे यह जाहिर हुआ कि जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। जो शासन प्रशासन गरीबों की दुहाई देता है इस गरीब के साथ इतने बड़े पैमाने पर नाइंसाफी समझ में नहीं आ रही है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा खोखला साबित हो रहा है। अगर किसी को अंदेशा हो तो तमकुही राज विकासखंड के खुदरा अहिरौली गांव का निरीक्षण कर ले सच सामने होगा। आखिर अधिकारी अब तक क्या कर रहे थे समझ में नहीं आ रहा है। धुरूप गुप्ता का चेहरा कुरूप प्रशासन को आईना दिखाने के लिए काफी है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि का भी पैसा अब तक ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए जिम्मेदार को सजा मिलनी चाहिए। एक महीने के अंदर धुरूप  गुप्ता सहित अन्य पात्रों को सरकारी सहायता समय से ना मिलने पर आर पार का आंदोलन खुदरा अहिरौली न्याय पंचायत परिसर में किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर राम नरेश गुप्ता रामनरेश राय हरकेश पाल मनीष राय अशोक पाल मुकेश पाल सुदर्शन तपेश्वर गुप्ता रितेश रूपेश पाल राव जितेंद्र राय केश्वर गुप्ता हरिंदर गुप्ता प्रहलाद पाल दीनदयाल भारती उपेंद्र पासवान अरेराज भारतीए पिंटू गुप्ता विनय गुप्ता सत्यनारायण पाल बिंदू देवी नैना देवी विद्या देवी फूलमती देवी गुलाइची देवी केके बेईली देवी राजेश्वरी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।