This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

न्याय के लिए दर-दर भटकने को पीड़िता है मजबूर

                      शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, बाद में किया शादी से इनकार अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  कुशीनगर । जनपद ...


                      शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, बाद में किया शादी से इनकार

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के निवासी ने अपने बुआ के पड़ोसी के ऊपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को काल्पनिक नाम रिंकू ने प्रार्थना पत्र देकर अपने ऊपर हुए शारीरिक शोषण के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत दिनों छठ के अवसर पर अपने बुआ के वहां केशव पट्टी थाना हनुमानगंज गई थी इस दौरान उसके बुआ के पड़ोसी योगेंद्र से आंखें चार हो गई और योगेंद्र ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। कुछ दिनों बाद जब पीड़िता अपने घर आ गई तो योगेंद्र इसके घर पर भी आकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो योगेंद्र ने आनाकानी करने लगा और शादी से इनकार कर दिया साथ हीं धमकी भी दिया कि हमको ज्यादा परेशान करोगी तो जान से मार डालेंगे। आगे पीड़िता ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व थाना हनुमानगंज पर प्रार्थना पत्र देकर अपने बुआ के पड़ोसी योगेंद्र पुत्र जयप्रकाश पर कार्यवाही की मांग किया लेकिन थाने पर केवल हीला हवाली करके दौड़ाने के अलावा कोई न्याय नहीं किया गया और पीड़िता न्याय के लिए दर.दर भटकने को मजबूर हो गई। आखिर में कब तक शादी का झांसा देकर इन दरिंदों द्वारा अपने हवस का शिकार बनाया जाएगा कब तक होगी कार्यवाही यह बड़ा यक्ष प्रश्न है।