बिना जाल के नदी में डाला जा रहा है बोल्डर,बाढ़ इलाकों में दहशत अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर ...
बिना जाल के नदी में डाला जा रहा है बोल्डर,बाढ़ इलाकों में दहशत
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के एपी तटबंध पर कटान हुई तेज हो चुकी है वही ठेकेदारों के द्वारा कराई जा रही काम से नजदीकी ग्रामीण काफी नाराज है ठेकेदार और अधिकारी के द्वारा कराए जा रहे काम का विरोध कर रहे है उनका सीधा आरोप है कि नदी में जब भी बोल्डर व बोरी में मिट्टी भर कर नदी में डाली जाती है तो लोहे की तार की जाली के साथ डाली जाती है लेकिन यहाँ तो भ्रस्टाचार का खुला खेल जारी है सरकार के आंखों में खुलेआम धूल झोंक कर पैसों का बंदर बांट किया जारहा है जे.सी.बी. के द्वारा डाली जारही बोल्डर मिट्टी को आप खुद देख सकते है की कैसे बिना जाली के नदी में बोल्डर मिट्टी से भरी बोरी डाली जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड दुदही क्षेत्र के अन्तर्गत एपी तटबंध पर लक्ष्मीपुर के पास जल स्तर बढ़ने से कटान तेज हो गई है लेकिन जिम्मेदारो के द्वारा घोर लापरवाही व कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है। ईओ को मण्डलायुक्त की फ़टकार
काम के नाम पर बिना जाली के ही बोल्डर गिराया जा रहा है वही बोरे में आधे ही मिट्टी भर कर बिना जाली के ही नदी में गिराया जा रहा है।

