अपराध तथा अपराधियों की नकेल लगाने में लगा महाकमा अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर पुलिस कप्तान कुशी...
अपराध तथा अपराधियों की नकेल लगाने में लगा महाकमा
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर पुलिस कप्तान कुशीनगर के द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर रोक लगाये जाने के लिए जारी अभियान के अन्तर्गत कप्तानगंज थाना क्षेत्र में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गए जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।।
उल्लेखनीय है कि जनपद कुशीनगर में पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र एवं पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या प्रसाद तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के कार्य कुशलता के कारण जहॉं अपराध का ग्राफ निचले स्तर पर पहुंच गया है वहीं बचे खुचे अपराधी या तो भूमिगत हो गये है या अपराध की दुनियां से संन्यास ले चुके है जिससे पूरा जनपद अमन की सांस ले रहा है।
बताते चलें कि कप्तानगंज थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार राय को उस समय सफलता हाथ लगी जब वह अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ गस्त पर थे कि पहले से वांछित चलरहे ग्राम पंचायत गजरा थाना कप्तानगंज निवासी राजन गौड़ उर्फ माइकल गौड़ पुत्र परमहंस ग्राम पंचायत पचार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनंगर निवासी अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह नगर पंचायत कप्तानगंज वार्ड नंबर 8 लाल चौक निवासी मुहम्मद आशिफ पुत्र मुहम्मद मुमताज दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया जिनके पास से चोरी किया गया माल एक अदद एंड्रॉएड मोबाइल चार बैट्री तथा चोरी किये हुए तमाम सामान बरामद हुआ जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय उ०नि० श्रवण कुमार यादव उ०नि० रितेश कुमार सिंह हे०का० मानिक चंद्र का० जुगेश शर्मा का० कुमार सानू यादव का० अश्वनी यादव मौजूद रहे।
