This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन

एबारत अली अंसारी ब्यूरो चीफ महराजगंज   महराजगंज यूपी मे महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां शुक्ल निवासी पत्रकार रमेश...

एबारत अली अंसारी ब्यूरो चीफ महराजगंज 

महराजगंज यूपी मे महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां शुक्ल निवासी पत्रकार रमेश यादव की मां अमरावती देवी का तबियत कई दिनों से खराब होने के कारण इलाज चल रहा था । जिनकी आज सुबह  मृत्यु हो गयी। और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वही आज वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम खां के नेतृत्व में  शोकाकुल परिवार के प्रति पनियरा के पत्रकारों ने शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनको स्वर्ग में जगह दें तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।
इस अवसर पर पत्रकार विनोद निषाद औसाफ आलम खां अर्जुन मौर्य असहद अली अंसारी नशीरूद्दीन शेख सुभाष चन्द्र अखण्ड अग्रहरी श्रवन कुमार राम अशीष यादव कार्तिकेय पाण्डेय जितेन्द्र निषाद रमेश कुमार गुरुचरण प्रजापति एबारत अली संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।