जोधपुर । प्रांत 3233 ई 2 प्रांतपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार मुस्कान के साथ सेवा के तहत कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान की कड़ी में लायं...
जोधपुर। प्रांत 3233 ई 2 प्रांतपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार मुस्कान के साथ सेवा के तहत कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान की कड़ी में लायंस क्लब जोधपुर आगाज ने आज
कोरोना महामारी के तहत हुए लॉकडाउन में जिस प्रकार से पुलिस भाईयों और बहनों ने बिना दिन रात देखे बारिश कड़ी धूप में भूखे प्यासे रहकर हम सब की सेवा व सुरक्षा की है उसे हम नहीं भूला सकते उनकी सेवा और सुरक्षा के जज्बे को देखते हुए 5 पुलिस भाईयों का कोरोना वाॅरियर्स के रूप में आज दिनांक 14 जुलाई प्रांत द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया गया।
सेवा द्वारा सेवा का सम्मान
सर्टिफिकेट से सम्मानित करने के साथ साथ उन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी प्रदान किए गए। लायन मनमोहन सा कर्णावट क्लब अध्यक्ष निर्मला लोढ़ा सचिव संगीता कांकरिया कोषाध्यक्ष शशी सुराणा रीजन लायन नीता जैन 2019.20 शांति चोपड़ा मंजू जोशी शशि त्रिवेदी ज्ञानेश्वरी दीक्षित सुधा मेहता सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थे।

