This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

रामकोला क्षेत्र में कोरोना पाजेटिव

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर   कुशीनगर जनपद के रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दिउलिया मनिया छपरा टोला डम्मर छपरा में 1 व्यक्ति रा...


अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

कुशीनगर जनपद के रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा दिउलिया मनिया छपरा टोला डम्मर छपरा में 1 व्यक्ति रामप्रवेश कुशवाहा चन्द्रभान कुशवाहा उम्र 25 बर्ष कोरोना पाजेटिव मिलने से पूरे अगल बगल गाँव में भी हड़कम्प मच गया पूरा शोर हो गया और अगल बगल के गांव के लोग अपने अपने टोले को पहले ही बॉस से बाध कर गांव को सील कर दिया गया रामप्रवेश कुशवाहा कप्तानगंज में न्यू बांका मेडिकल स्टोर पर कार्य करते थे और कप्तानगंज में कोरोना पाजेटिव मिलने से वो अपना सैम्पल जाँच के लिए 13.07.20 को भिजवाये 14 .07.20 को सूचि में पाजेटिव आने मात्र से ही लोगो में खौफ आ गया हर टोले के लोग अपने अपने गाँव का बॉस से बैरिकेडिंग करके बाध दिए तहसील प्रशाशन के तरफ से उमेश शाही लेखपाल राजस्व निरीक्षक और स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस लेकर आई और कोरोना पाजेटिव व्यक्ति को लेकर चली गयी और मौके पर ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा और खोटाही पुलिस चौकी पर से वीरेंद्र यादव उग्रनाथ चौहान और गांव के कुछ लोग प्रमोद कुशवाहा ज्ञान कुशवाहा मिथलेश गिरी अमन कुशवाहा लोग उपस्थित थे। प्रधान जी का कहना है कि गांव को आज या कल सुबह सेनेटाइज किया जाएगा और सभी लोगो की थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है।