मेहबूब सिंधी बालोतरा राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद बालोतरा में समाजसेवी एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता साबिर खान को मनोनीत पार्षद बना...
मेहबूब सिंधी
बालोतरा राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद बालोतरा में समाजसेवी एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता साबिर खान को मनोनीत पार्षद बनाए जाने पर अखिल भारतीय समाज सेवा समिति ट्रस्ट की बालोतरा इकाई के द्वारा माला साफा एवं मिठाई खिलाकर सम्मान एवं बहूमान किया गया तथा ट्रस्टी नसीर खान मूंगड़ा ने राजस्थान सरकार एवं विधायक मदन प्रजापत का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।ट्रस्टी पेंटर लुकमान खान ने बताया कि इस अवसर पर बाबू खां सदस्य युसूफ आजाद अयूब के सिलावट सफी खां अनवर खां पटौदी सलीम खांए तैयब खांए फारुख सुमरोए फिरोज खानए वली खान मौजूद रहे नवनियुक्त पार्षद साबिर खान ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक फायदा पहुंचाने एवं हर वर्ग की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलवाया स
