आरटीई हेल्पडेस्क में 150 बच्चों के भरे गए निःशुल्क फार्म जोधपुर सरकार के शिक्षा के अधिकार के त...
आरटीई हेल्पडेस्क में 150 बच्चों के भरे गए निःशुल्क फार्म
जोधपुर सरकार के शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चो के मुफ्त शिक्षा के प्रावधान को लेकर द होप फाउंडेशन संस्थान के बैनर तले रविवार को गरीब बच्चो के लिए आरटीई के मुफ्त फॉर्म भरे गए । यह केम्प मॉर्निंग गेलोरी स्कूल के पास लगाया गया जिसमें मोहल्ले वासियो के गरीब बच्चो के 150 से ज्यादा फॉर्म मुफ्त भरे गए । समाज सेवी मोहनिश अंसारी व रिज़वान अंसारी ने बताया कि हमारे द्वारा हर साल की तरह इस बार भी निशुल्क फॉर्म भरे जा रहे है तथा सरकार ने आरटीई के फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 24 जुलाई तय की है और इस समयावधि तक हमारी टीम लगभग सभी वार्ड में ऐसे निःशुल्क फॉर्म केम्प लगाकर गरीब बच्चो के शिक्षा का अधिकार दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे । इस मौके पर सेफ अली व साहिल का विशेष सहयोग रहा
