This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पच्चीस -पच्चीस हजार रुपये के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार!

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर  कुशीनगर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित टाप.10 पच्चीस .पच्चीस हजार रुपये के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ...



अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर 

कुशीनगर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित टाप.10 पच्चीस .पच्चीस हजार रुपये के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद अबैध तमंचाकारतूस बरामद अहिरौली बजार पुलिस की कामयाबी कुशीनगर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने दो इनामी अभियुक्तों को दबोचने में कामयाबी पायी है ।जिसमे एक के पास से एक अदद कट्टाए कारतूस भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली बजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0नं0 64/2020 धारा 1गैंगेस्टर  एक्ट मे वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त लाल बहादुर निषाद पुत्र गंगा निषाद साकिन सुबोधया खुर्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस बरामद कर थाना स्थानीय पर मु०अ०स०102/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु०अ०स० 65/2020  धारा3(1)  गैगेस्टर एक्ट मे वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजकुमार पुत्र शिवराज चौहान निवासी ग्राम सुबोधया खुर्द टोला विनटोलिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पच्चीस .पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसको मुखबीर के सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।