बाड़मेर कोरोना वैश्विक महामारी में देश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर एवं अनेक प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स की प...
बाड़मेर कोरोना वैश्विक महामारी में देश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर एवं अनेक प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित न करवाकर 10ः अतिरिक्त अंको के साथ प्रमोट करने की मांग को लेकर मंगलवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के छात्रनेता शिवकरण सारण के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों की उपस्थिति में बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश शर्मा को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। छात्रनेता शिवकरण सारण ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूजीसी द्वारा हाल ही में स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाने का जो निर्णय लिया गया है। इस वैश्विक महामारी में कोरोना से विद्यार्थियों के संक्रमण की संभावना अधिक है। जिससे संक्रमण बढ़ेगा। विद्यार्थियों के साथ ही उनके परिजन भी संक्रमित होने की पूरी संभावना रहेगी। सभी तरह के कोर्स के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करके विद्यार्थियों की सुरक्षा प्रदान करें। सारण ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों का जीवन महत्वपूर्ण है न कि परीक्षा। MHRD तत्काल प्रभाव से स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का आदेश फरमाए। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं इसको ध्यान में रखें। प्रदर्शन में इस दौरान छात्रनेता जुंझार सिंह जाखड़ गणपत सेंवर भोमाराम सरण गणेश डूडी बन्नाराम पंवार भूपेंद्र बेनीवाल चेतन चौधरी नवनीत गोदारा देवेंद्र जाखड़ हेमु सारण मनीष थोरी धर्मा कड़वासरा राजेश कुमार नेनाराम लक्ष्मण सारण लक्की बेनीवाल विवेक ढाका पदमकिशोर ओंकारसिंह देवाराम समेत कई छात्र मौजूद रहे।

