This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गौ तस्कर कर रहे पशुओं का वध

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर बिनावर/बदायूँ  जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा के गांव से दक्षिण दिशा में कल्लू के टूव...


अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर

बिनावर/बदायूँ जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा के गांव से दक्षिण दिशा में कल्लू के टूवेल के निकट मक्का की फसल में प्रतिबंधित पशुओं का वध करने के बाद गौ तस्कर मास लेकर फरार हो जाते हैं और खेत में ही उसका मलवा सिर खाल मांस काटने का लकड़ी पशु के मुंह पर बंधी मोहरी आदि खेत में छोड़ गये थे।
 ग्रामीणों के मुताबिक गोकशी होने से 2 दिन पूर्व हल्का दरोगा और गोकशी करने वाले घटनास्थल के आसपास बगीचे में काफी देर बातचीत करते देखे गए थे। इसके बाद मक्का के खेत में गोकशी हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी उक्त गांव गोकशी के मामले में थाना क्षेत्र में चर्चित है।
 इस संबंध में एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि रहमा गांव में गोकशी के मामले में गांव के पप्पू नवासे आदि लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उन्हें जेल भेजा गया है। उक्त घटना की सूचना मिली है घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे रहे