मेहबुब सिंधी बालोतरा हरित राजस्थान के तहत वार्ड संख्या 18 में पौधरोपण किया गया पार्षद प्रतिनधि नासीर चड़वा ने बताया कि वार्ड संख्या 18 में 1...
मेहबुब सिंधी
बालोतरा हरित राजस्थान के तहत वार्ड संख्या 18 में पौधरोपण किया गया पार्षद प्रतिनधि नासीर चड़वा ने बताया कि वार्ड संख्या 18 में 10 अलग अलग तरह के पौधे लगाए व आने वाले दिनों बारिश के मोशम में वार्ड में हर जगह पौधरोपण किया जाएगा व वार्ड 18 को हरित किया जाएगा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष असरफ अली ने कहा कि पौधे लगाने से वायु की समता बढ़ती है व सुद्ध हवा मिलती है इसलिए इस मुहिम से हर एक बालोतरा वासी को जुड़ना चाहिए वार्ड वासी कमलेश जयपाल के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन व पौधे लगाए गए इस अवसर पर वार्डवासी मदन बारूपाल कमलेश बारूपाल जस्सू परमार सुरेश जोगसन इक़बाल मोयल हैदर अली विकास बारूपाल हैदर अली धर्मेंद्र बारूपाल गोपाल भाटी आदि वार्ड वासी मौजूद थे
