मेहबुब सिंधी धनाऊ पंचायत समिति में पिछले बाइस महीने से पदस्थापित विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार को आज धनाऊ पंचायत समिति परिसर में गणमान्य नागर...
धनाऊ पंचायत समिति में पिछले बाइस महीने से पदस्थापित विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार को आज धनाऊ पंचायत समिति परिसर में गणमान्य नागरिकगण सरपंचगण व समिति के समस्त स्टाफ ने गुलाल व माला साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी इस विदाई के मौके पर विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार ने संबोधन में कहा कि मैंने धनाऊ में पिछले 22 महीने से सेवाएं दी जिसमे जनप्रतिधियो के मार्गदर्शन और स्टाफ़ के साथ टीम भाव से कम कार्मिक होने बावजूद बेहतर कार्य कर जिले मे अच्च्छी परफोरमेंस दी । इस दौरान अकाल राहत मे पशु शिविर टिड्डी और कोरोना महामारी विआईपी विज़िट मे कम कार्मिक के साथ आमजन को जोड़ कर बख़ूबी कार्य किया गया। नव सृजित पंचायत समिति परिसर मे विदाई के वक़्त भी वनमहोत्सव और वृक्षारोपण कर अपनी याद रखी और अधिकाधिक पौधारोपण हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी गोपाराम एसमाज सेवी भैराराम मूढ़ पारसमल जैन सैयद मिठनशाह आलमसर सरपंच तार मोहम्मद ईटादा सरपंच प्रतिनिधि जिया खान सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी सहित समिति स्टाफ मौजूद रहे।
