This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पर्यावरण प्रदूषण के समाधान के लिए पौधरोपण

मेहबुब सिंधी सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित निम्बोरानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को ग्राम पंचायत सायला के तत्वावधान में हरियालो सायल...


मेहबुब सिंधी

सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित निम्बोरानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को ग्राम पंचायत सायला के तत्वावधान में हरियालो सायला 2020 अभियान का शुभारम्भ महन्त सेवाभारती महाराज के पावन सान्निध्य विकास अधिकारी आवडदान चारण के मुख्य आतिथ्य व सायला सरपंच रजनी कंवर की अध्यक्षता में हुआ। बतौर विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच प्रकाश मेघवाल मौजूद रहे।  
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने निम्बोरानाथ महादेव व ब्रह्मलीन संत रामानन्द सरस्वती महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके मुख्य अतिथि विकास अधिकारी चारण ने कहा कि पौधरोपण ही पर्यावरण प्रदूषण का एक मात्र समाधान हैं। उन्होने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी कार्य बिना जन सहभागिता के सफल नही हो सकता हैं। इसलिए आमजन को भी अभियान में सहभागिता निभानी चाहिए तथा पौधरोपण कर उसके पेड बनने तक देखभाल करनी चाहिए। सरपंच रजनी कंवर ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण की महती आवश्यकता है। ऐसे में हरियालों सायला अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही ग्रामीणों को बारिश के मौसम में अपने घर.आंगन खेत की मेड अथवा सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी ने आभार व्यक्त किया। इसके बाद अतिथियों के हाथों निम्बोरानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत इस वर्ष चम्पा गुलमोहर चंदन जामुन कदम्ब बोटल पंप मोगरा गुलाब मोरचिली फैनी आम केला मोरपंखी बादाम नीम अशोक वृक्ष कनेर पीपल बिल्व पत्र रूद्राक्ष सहित विभिन्न प्रजाति के करीबन 700 छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें रानी भटियाणी माता मंदिर ठाकुरजी मंदिर प्रांगण सहित विभिन्न सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों श्मशान भूमि व स्कूलों में भी पौधरोपण किया जाएगा। अभियान में भामाशाहों को भी बढ.चढकर सहयोग देने की अपील की है।
यह रहे मौजूद  कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया पूर्व प्रधान रामप्रकाश  चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष केवदाराम चौधरी महामंत्री डूंगरसिंह देवडा सुमेरमल चौपडा वार्डपंच कस्तुराराम चौधरी नैनमल लखारा जगाराम माली बंशीलाल जीनगर लालसिंह दहिया गौभक्त अशोकसिंह राजपुरोहित शम्भूसिंह दहिया सुल्तान खान ताराराम चौधरी गेबाराम पदमाराम चौधरी करनाराम माली कुयाराम माली भूराराम पांचलोड परबतसिंह आसुसिंह कालुराम पुरोहित लुकाराम गणेशाराम मुल्तानमल आचार्य किशन भारती नवाराम सुथार ललित सोनी इन्द्रसिंह दहिया भूपेन्द्रसिंह दहियाए लीलाराम प्रजापत छोगालाल सुथार पुनमाराम प्रजापत प्रकाश रावलए पुखराज वैष्णवए सुरेन्द्रसिंह रावणाए सुशील दवेए किशोर त्रिवेदीए फिरोज खांए प्रशांत रावल रितेन्द्रसिंह मोहन मेघवाल निम्बाराम देवाराम लालाराम मेघवाल पारसाराम राणा सहित पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।
एक बेटी एक पौधा का लिया संकल्प हरियालों सायला अभियान के शुभारंभ पर सायला सरपंच रजनी कंवर ने एक बेटी एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। सरपंच ने बताया कि उनके पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान सायला ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेटी के जन्म पर उसके नाम से एक पौधा लगाया जाएगा। पौधे के पेड बनने तक सार संभाली भी की जाएगी। जिस पर सायला सरपंच की इस अनूठी पहल की सभी ग्रामीणों ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। 
अभियान के तहत 700 पौधे लगाने का लक्ष्य